होली के दिन जैसलमेर जिले के बडोड़ा गांव के समीप हुए एक हादसे में दो जनों की मौत हो गई। दो युवक बाइक पर सवार होकर जा रहे थे। बडोड़ा गांव के समीप तेज रफ्तार के कारम उनकी बाइक अनियंत्रित होकर नीचे गिर गई। इस हादसे में एक युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे युवक की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हुई।
पुलिस के अनुसार नेड़ान गांव निवासी अखेराज मेघवाल(30) व बडोड़ा गांव निवासी तनुराम मेघवाल(25) अपनी बाइक पर सवार होकर जा रहे थे। तेज रफ्तार के कारण बाइक का संतुलन बिगड़ गया और यह सड़क पर स्लिप होकर काफी दूरी तक घसीटते हुए चली गई। इस हादसे में दोनों युवकों ने हेलमेट नहीं लगा रखा था। बाइक चला रहे अखेराज की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। वहीं गांव के लोग घायल तनुराम को अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई। पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंपे।